कार रिव्यू : महिंद्रा एक्सयूवी 500 ( Mahindra XUV 500)
- संदीप सिसोदिया
स्कॉर्पियो और जाएलो के बाद भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड एक और बेहतरीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल ‘एक्सयूवी 500’ (XUV 500) भारतीय बाजार में उतार रही है। शानदार एक्टीरियर और खूबसूरत डबल टोन इंटिरियर वाली यह एसयूवी 3 वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इस नयी एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है। 3 डी स्टायल के ट्विन पॉड स्पीडोमीटर इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।