मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो प्रीव्यू
Written By WD

मर्सिडीज ने पेश की 1.45 करोड़ की जी.63 एएमजी, जानें क्या है खास

मर्सिडीज ने पेश की 1.45 करोड़ की जी.63 एएमजी, जानें क्या है खास -
PR


जर्मन ऑटो कंपनी मर्सिडीज बेंज ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (एसयूवी) जी.63 एएमजी को पेश किया। कंपनी ने कहा कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए वर्ष 2013 में तीन नए मॉडलों की पेश करेगी। इनमें ए.क्लास प्रीमियम हेचबैक, एसयूवी जीएल और बी.क्लास का एक डीजल संस्करण शामिल होगा।

अगले पन्ने पर जानिए क्या है जी 63 एएमजी की खासियत-


PR

भारत में इसकी कीमत 1,45,77000 रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) रहेगी। शानदार स्टाइलिश गाड़ी में एमजी 5.5 लीटर सुपरचार्जड एएमजी V8 biturbo इंजन है, जो इसे 5.4 सेकंड में जीरो से 100 km/h की तीव्र गति देगा।
PR


210 km/h की टॉप स्पीड। MG SPEEDSHIFT PLUS 7G-TRONIC सेवन स्पीड गियर बॉक्स तीन ड्राइव मोड और डाउनशिफ्टिंग ऑटोमैटिक डबल declutching function के साथ। 544 पीएस की पावर व 760 एनएम का टॉर्क। टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार। (फोटो सौजन्स : मर्सीडिज एएमजी डॉट कॉम)