शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Spinny brings Spinny Max for buying and selling used luxury cars
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (18:14 IST)

पुरानी लक्जरी कारों को खरीदना-बेचना होगा आसान, स्पिनी मैक्स की नई शुरुआत

Car
मुंबई। ऑनलाइन सेकेंड हैंड यानी पुरानी कारें बेचने वाली कंपनी स्पिनी ने मंगलवार को स्पिनी मैक्स की शुरुआत की। स्पिनी मैक्स के जरिए कंपनी ग्राहकों को सेकेंड हैंड मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और जेएलआर कारें बेचेगी।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्पिनी मैक्स की सेवाएं 250 शहरों के साथ पूरे भारत में उपलब्ध होंगी और उसका लक्ष्य लक्जरी वाहन बाजार में खास जगह बनाना है।
 
बयान के अनुसार करीब 250 अलग-अलग जांच, सही कीमत का भरोसा, पांच दिन की मनी बैक गारंटी और स्पिनी की टीम से लगातार मिलने वाली सेवाओं साथ स्पिनी मैक्स अपने-आप में खास है।
ये भी पढ़ें
ED ने की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सत्येन्द्र जैन के परिवार और कंपनियों की संपत्तियां कीं कुर्क