बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. sattu- summer healthy food
Written By

गर्मियों में सेहतमंद पौष्टिक नमकीन सत्तू

गर्मियों में सेहतमंद पौष्टिक नमकीन सत्तू - sattu- summer healthy food
सामग्री :
 
सत्तू का आटा एक छोटी कटोरी, आधा चम्मच भूना एवं पिसा जीरा, नमक स्वादानुसार और ठंडा पानी।
 
सबसे पहले एक बाउल में उचित मात्रा में पिसा जीरा व नमक ठंडे पानी में डालकर अच्छी तरह हिलाएं। तत्पश्चात इसी पानी में सत्तू घोलें। इसे अपनी इच्छानुसार पतला या गाढ़ा रखें।

अब पौष्टिक नमकीन सत्तू खाने के लिए तैयार है। यह सत्तू अपने आपमें पूरा भोजन होने के साथ-साथ सुपाच्य, हलका, पौष्टिक और तृप्तिदायक शीतल आहार है।