• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Sales of passenger Vehicles increased in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 नवंबर 2020 (15:03 IST)

भारत में यात्री वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी, त्‍योहारी मांग पूरी करने में जुटे डीलर

भारत में यात्री वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी, त्‍योहारी मांग पूरी करने में जुटे डीलर - Sales of passenger Vehicles increased in India
नई दिल्ली। ऑटो उदयोग की संस्था सियाम ने बुधवार को कहा कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर में 14.19 प्रतिशत बढ़कर 3,10,294 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,71,737 इकाई थी। सियाम ने कहा कि त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए डीलरों ने अधिक संख्या में गाड़ियां मंगाईं।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.88 प्रतिशत बढ़कर 20,53,814 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,57,180 इकाई थी।

इस दौरान मोटरसाइकल की बिक्री 23.8 प्रतिशत और स्कूटर की बिक्री में 1.79 प्रतिशत का इजाफा हुआ। सियाम ने बताया कि अक्टूबर में हालांकि तिपहिया वाहनों की बिक्री 60.91 प्रतिशत घटकर 26,187 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 66,985 इकाई थी।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अक्टूबर के महीने में बिक्री में बढ़ोतरी जारी रही और कुछ क्षेत्रों में अच्छी मांग के चलते सुधार देखने को मिला।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शाबाश बिहारियो! आपने 9वीं फेल की तुलना में एक इंजीनियर को चुना...