• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Royal Enfield recalls around 7000 units of Bullet and Bullet Electra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मई 2019 (14:46 IST)

रॉयल एनफील्ड ने वापस बुलाई 7,000 बाइक्स, जानिए क्या है कारण

रॉयल एनफील्ड ने वापस बुलाई 7,000 बाइक्स, जानिए क्या है कारण - Royal Enfield recalls around 7000 units of Bullet and Bullet Electra
नई दिल्ली। मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट और बुलेट इलेक्ट्रा की करीब 7,000 मोटरसाइकिलों को वापस मंगवाया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इन वाहनों में त्रुटिपूर्ण ब्रेक कैलिपर बोल्ट की पहचान की गई है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गई है। इसलिए कंपनी पहले से सक्रियता दिखाते हुए इन वाहनों की सर्विस के लिए वापस बुला रही है।
 
ब्रेक कैलिपर बोल्ट, किसी वाहन में ब्रेक लगाने वाली प्रणाली का अहम कलपुर्जा होता है। यह ब्रेक होज और ब्रेक कैलिपर को सुरक्षित करता है।
ये भी पढ़ें
क्या प्रियंका गांधी ने नरेन्द्र मोदी को दुर्योधन कहा?