गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Royal Enfield Classic 350 Gunmetal Grey launched with dual channel ABS
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (14:33 IST)

दिल जीत लेगा Royal Enfield Classic 350 का नया लुक, हुआ यह बड़ा बदलाव

दिल जीत लेगा Royal Enfield Classic 350 का नया लुक, हुआ यह बड़ा बदलाव - Royal Enfield Classic 350 Gunmetal Grey launched with dual channel ABS
रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे को डुअल-चैनल एबीएस के साथ लांच किया है। डुअल-चैनल एबीएस लगने के कारण क्लासिक 350 की कीमतों में भी थोड़ा-बहुत इजाफा हुआ है। पहले इसकी कीमत ऑन रोड 1,59,677 रुपए थी जो अब बढ़कर 1,80,000 हो गई है। 
 
केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार 1 अप्रैल 2019 के बाद 125 सीसी ऊपर के सभी बाइक्स में एबीएस और 125 सीसी के नीचे की बाइक्स में सीबीए देना आवश्यक है। केंद्र सरकार के इस नियम के कारण ही रॉयल एनफिल्ड अपनी बाइक्स को अपडेट कर रहा है। 
 
रॉयल एनफिल्ड ने क्लासिक 350 का सिग्नल्स एडिशन भी लॉन्च किया था। डुअल-चैनल एबीएस के अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे में में किसी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है। बाइक में  346 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
 
सस्पेंशन के लिए क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन-शॉक अब्शॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे के पहिए में 280 मिलीमीटर का डिस्क डुअल-पिस्टन फ्रंट क्लिपर्स और पीछे के पहिए में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। अब इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी जुड़ गया है।
 
कंपनी के मुताबिक 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में गनमेटल ग्रे 350 को मात्र 5 सेकंड का समय लगेगा। बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे 37 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है और इसमें 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
बड़े फ्यूल टैंक और पावरफुल इंजन के कारण यह लंबी यात्रा के लिए सुखद रहेगी।