सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Destini 125 Features
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (10:24 IST)

त्योहारों पर आया हीरो का नया सस्ता स्कूटर, फीचर्स कर देंगे हैरान...

त्योहारों पर आया हीरो का नया सस्ता स्कूटर, फीचर्स कर देंगे हैरान... - Hero Destini 125 Features
दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कार्प ने सोमवार को आई थ्रीएस प्रौद्योगिकी आधारित अपना नया स्कूटर न्यू डेस्टिनी 125 लांच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 57500 रुपए तक है।
 
कंपनी के विक्रय, कस्टमर केयर और पार्ट्स बिजनेस के प्रमुख संजय भान, कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. मारक्स ब्रोंस्पेरगर और कंपनी के वैश्विक उत्पाद प्लानिंग के प्रमुख मालो ली मैसन ने यहां इस नए स्कूटर को लांच किया। भान ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
 
दिल्ली एनसीआर में यह कल से शोरूम में उपलब्ध हो जाएगा और दिवाली में यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसे धीरे-धीरे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें 125 सीसी एनर्जी बूस्ट इंजन है।
 
इसमें बाहर से तेल भरने की सुविधा के साथ ही रिमोर्ट की ओपनिंग, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके दो मॉडल उतारे गए हैं। एलएक्स मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54650 रुपए और वी एम्स मॉडल की कीमत 57500 रुपए है।
ये भी पढ़ें
दीवाली पर पटाखे चलाने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला...