गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault Lodgy
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जुलाई 2016 (18:29 IST)

रेनो ने लॉजी का नया संस्करण पेश किया, कीमत 10.4 लाख रुपए तक

Renault Lodgy
नई दिल्ली। फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने बहुउद्देश्यीय वाहन लॉजी पेश किया है जिसकी कीमत 10.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।
रेनो इंडिया ऑपरेशंस के क्षेत्रीय सीईओ (मुख्य कार्यपालक) तथा प्रबंध निदेशक सुमीत साहनी ने एक बयान में कहा कि लॉजी विश्व संस्करण का विनिर्माण 25 आंतरिक एवं बाह्य बदलाव के साथ किया गया है। यह 85 पीएस (करीब 85 हॉर्स पॉवर) और 110 पीएस इंजन क्षमता वाले संस्करणों में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 9.74 लाख रुपए और 10.40 लाख रुपए है। 
 
उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्यीय वाहन खंड में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इसे पेश किए जाने के बाद से लॉजी को लेकर आकर्षण बढ़ रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीनी और पाक सैनिकों की POK में गश्त