गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. price cut tvs bike
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जुलाई 2017 (15:59 IST)

जीएसटी का असर : घटे इन गाड़ियों के इतने दाम

जीएसटी का असर : घटे इन गाड़ियों के इतने दाम - price cut tvs bike
टीवीएस मोटर्स ने जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में 4,150 रुपए तक की कटौती कर दी है। ये कीमतें 1 जुलाई से ही प्रभावी हैं। टीवीएस भारत में जूपिटर से लेकर अपाचे बाइक तक की बिक्री करता है।
 
कंपनी की ओर से यानी सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने कुछ मॉडल्स पर कीमतें 350 से लेकर 1500 रुपए तक घटाए हैं। ये वो मॉडल्स जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है, वहीं कंपनी ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के प्रोडक्ट्स पर 4,150 रुपए तक की कटौती की है। कीमतों में कटौती हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है। टीवीएस मोटर्स के अनुसार जीएसटी का लाभ 1 जुलाई से ही डीलरों तक पहुंचाया जाएगा।
 
कंपनी ने कहा कि जीएसटी एक लैंडमार्क रिफॉर्म है और इससे देशभर में कारोबार करना पहले से भी ज्यादा आसान होगा। इससे इंडस्ट्री पर भी पॉजिटिव असर होगा। इससे पहले, दो पहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800 रुपए तक की कटौती की है। ग्राहकों को माल एवं सेवा कर का लाभ देने के मकसद से कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रुपए की कटौती की गई है।

एक अन्य प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटो कार्प ने भी अपने वाहनों के दाम में 1,800 रुपए तक कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि अलग अलग राज्य में यह कटौती अलग हो सकती है क्योंकि यह उस राज्य में जीएसटी से पहले और बाद के दाम में अंतर पर निर्भर करेगा। मारुति सुजूकी, टोयटा और जगुआर लैंड रोवर जैसी कई कंपनियों ने जीएसटी का लाभ ग्राहकों को पहुंचाने के लिए दाम कम किए हैं।