भारत में लांच हुई डुकाती की सबसे सस्ती बाइक
डुकाती ने भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक लांच की है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 8.52 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके लुक में काफी बदलाव किए हैं। Scrambler Mach बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से हैं। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S मोटरसाइकिल में 937cc का इंजन लगा है। इस बाइक की कीमत 13.5 लाख रुपए के करीब है।
Scrambler Mach 2.0 में 803 सीसी का इंजन लगा हुआ है। यह 8250 rpm पर 72 bhp पावर और 5750 rpm पर 67 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
Scrambler Mach 2.0 बाइक में एल्यूमीनियम हैंडलबार, ब्लैक एग्जॉस्ट और सिलेंडर हैड कवर्स यूज किए गए हैं। डुकाटी स्क्रैंबलर बाइक के पुराने मॉडल में 250 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा था।