मर्सिडीज की नई एसयूवी 'कूपे' लांच
मुंबई। देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने नए साल में 'कूपे' सीरीज के साथ धमाल मचाते हुए नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जीएलई 450 एमजी 'कूपे' लांच किया, जिसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 86.4 लाख रुपए है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉलैंड फोल्गर ने कहा कि तीन लीटर वी6 बाईटर्बो इंजन वाली कार की क्षमता 367 हॉर्स पावर और टॉर्क 520 न्यूटन मीटर है। यह 5.7 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसमें 9जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स) है। इसकी उच्च क्षमता ईंधन की खपत को कम करने और प्रदर्शन बेहतर बनाने के साथ ही तेज रफ्तार देने के लिए गियर बदलने के समय को कम करता है।
उन्होंने बताया कि इसकी उन्नत तकनीक आधारित डायनैमिक सेलेक्ट के तहत ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के पांच विकल्प इंडिविजुअल, कम्फॉर्ट, स्लिपरी, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग दिए गए हैं। इसमें सुरक्षित पार्किंग के लिए 360 डिग्री कैमरे के साथ पूरा पैकेज पार्कटॉनिक है।
फोल्गर ने कहा, वर्ष 2016 में शक्तिशाली और बेहतर तकनीक के साथ 'कूपे' संस्करण का विस्तार करते हुए नया एसयूवी जीएलई 450 एमजी 'कूपे' पेश करते हुए हमें बेहद खुशी है। हमारे अन्य मॉडलों की तरह इसे भी भारतीय ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। (वार्ता)