मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki vitara brezza
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (23:07 IST)

ऑटो एक्सपो में खत्म होगा इंतजार, प्रदर्शित होगी मारुति विटारा ब्रेजा

Maruti Vitara Brega
मारुति सुजुकी अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। कार प्रेमियों में विटारा ब्रेजा लंबे समय से सुर्खियो में रही है। खबरों की मानें तो भारतीय कारप्रेमियों के लिए विटारा ब्रेजा को केवल डीजल इंजन के साथ लांच किया जाएगा। कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन को केवल निर्यात के लिए रख सकती है। 
विटारा ब्रेजा की टक्कर फोर्ड ईको स्पोर्ट, टीयूवी-300 और हुंडई क्रेटा से होगी। कार की कीमत 6-9 लाख रुपए के आसपास रहने की उम्मीद बताई जा रही है। कंपनी ने कार की 10,000 यूनिट प्रति महीने बनाने की योजना पर काम कर रही है।   
 
ब्रेज़ा में स्विफ्ट हैचबेक की तरह 1.3-लीटर डीज़ल इंजन रहेगा, जो 74 बीएचपी की पावर व 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। विटारा ब्रेज़ा में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स दिखाई दे सकती है, जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार दिखाई देगी।