शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Suzuki recalls over 16,000 units of Wagon R, Baleno
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (18:07 IST)

Maruti ने वापस मंगाई 16000 कारें, सबसे ज्‍यादा बिकती है इन 2 मॉडल की गाड़ी

इंजन में आ गई है बड़ी खराबी

Maruti WagonR BS-6 CNG
Maruti Suzuki : देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने कहा कि वह ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी को ठीक करने के लिए बलेनो और वैगनआर मॉडलों की 16,000 से अधिक इकाइयों को वापस मंगा रही है। इन मॉडल्स की कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। 
 
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी 30 जुलाई, 2019 और एक नवंबर, 2019 के बीच निर्मित बलेनो की 11,851 इकाइयों और वैगनआर की 4,190 इकाइयों को वापस मंगा रही है।
 
बयान के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि इन इकाइयों के ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी है, जिससे एक दुर्लभ मामले में इंजन रुक सकता है या इंजन शुरू होने में समस्या हो सकती है।
 
वाहन निर्माता ने कहा कि प्रभावित वाहन मालिकों को उचित समय में हिस्से को मुफ्त में बदलने के लिए उनसे मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप द्वारा ​​संपर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
चुनावी बॉण्ड को लेकर कांग्रेस का दावा, INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो...