मारुति ऑटो एक्सपो में लांच करेगी वितारा ब्रेजा, इग्निस
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया वाहन प्रदर्शनी में काम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेजा, हैचबैक कॉन्सेप्ट हैचबैक इग्निस और बलेनो आरएस के साथ एक नई पीढ़ी के वाहन का प्लेटफॉर्म पेश करेगी।
वितारा ब्रेजा पहला मॉडल है जिसका विकास एक भारतीय इंजीनियर के नेतृत्व वाली टीम ने किया है। एमएसआई के मुख्य अभियंता सीवी रमण ने इस परियोजना का नेतृत्व किया है। कंपनी ने कहा कि वह अगले महीने होने वाली वाहन प्रदर्शनी के कुछ सप्ताह बाद इस मॉडल को पेश करेगी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि नए मॉडल और कांसेप्ट के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड नई पीढ़ी के वाहन प्लेटफॉर्म और एक नया इंजन पेश करेगी। इससे कंपनी की प्रौद्योगिकी की संभावना और आगे बढ़ेगी जिसमें हाल के वर्षों में तेजी आई है। (भाषा)