• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Suzuki E Survivor
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जनवरी 2018 (22:11 IST)

मारुति लांच करेगी बिजली से चलने वाली कार, ये होंगे फीचर्स

मारुति लांच करेगी बिजली से चलने वाली कार, ये होंगे फीचर्स - Maruti Suzuki E Survivor
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से कार कंपनियां बिजली से चलने वाली कारों की ओर रुख कर रही हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया भी ऑटो एक्सपो 2018 में बिजली से चलने वाली ‘कॉम्पैक्ट एसयूवी’ ई-सरवाइवर’ का अवधारणा का मॉडल लांच कर सकती है।

कंपनी ने देश में 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना दोहराई है। यह मॉडल कंपनी के 18 मॉडल का हिस्सा होगा जिसे प्रदर्शनी में एरेना, नेक्सा और मोटरस्पोर्ट्‍स ‘जोन’में प्रदर्शित किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ई-सरवाइवर कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन अध्ययन के एक मॉडल के रूप में लिया जा रहा है।

यह कंपनी की देश में इलेक्ट्रिक कार पेश करने की प्रतिबद्धता को दोहराता है। मारुति सुजुकी इंडिया पहले ही कह चुकी है कि वह 2020 तक विद्युतचालित कार पेश करने की योजना पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें
पद्मावत की रिलीज से पहले हिंसा की घटनाएं तेज, चार राज्यों में नहीं दिखाई जाएगी फिल्म