सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Ford Ecosport Car
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (20:44 IST)

नई इकोस्पोर्ट के साथ फोर्ड को बेहतर बिक्री की उम्मीद

नई इकोस्पोर्ट के साथ फोर्ड को बेहतर बिक्री की उम्मीद - Ford Ecosport Car
चंडीगढ़। फोर्ड इंडिया को उम्मीद है कि नई इकोस्पोर्ट के साथ वह कांपेक्ट एसयूवी खंड में और बेहतर बिक्री हासिल कर सकेगी।
 
फोर्ड इंडिया ने अपनी कांपेक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया उन्नत संस्करण गुरुवार को बाजार में पेश किया। इसकी कीमत 7.31 लाख रुपए से 10.99 लाख रुपए है। कंपनी का कहना है कि इकोस्पोर्ट का नया संस्करण पेट्रोल व डीजल दोनों प्रारूप में उपलब्ध है।
 
फोर्ड इंडिया के वित्त नियंत्रक सतीश वर्मा ने यहां कहा, हमें और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हम फिलहाल मौजूदा इकोस्पोर्ट की 40004500 इकाई मासिक बेचते हैं। हमारी मंशा इससे बेहतर प्रदर्शन की है। कंपनी ने अपनी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण आज यहां पेश किया। वर्मा ने कहा कि इकोस्पोर्ट पहले ही कांपेक्ट एसयूवी खंड में काफी लोकप्रिय है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट