सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mercedes-Benz, luxury car
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (22:24 IST)

रिकॉर्ड बिक्री के साथ मर्सिडीज पहले स्थान पर

रिकॉर्ड बिक्री के साथ मर्सिडीज पहले स्थान पर - Mercedes-Benz, luxury car
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने मौजूदा साल के पहले नौ महीने में 19.6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 11,869 वाहन बेचे। कंपनी का कहना है कि अब तक के सबसे बेहतर बिक्री के साथ वह लग्जरी खंड में पहले स्थान पर बनी हुई है।
 
कंपनी ने जनवरी-सितंबर 2016 में 9,924 वाहन बेचे थे। मर्सिडीज बेंज के बयान के अनुसार इस साल पहले नौ महीने के लिए उसका बिक्री आंकड़ा 2014 में उसकी सारी बिक्री से भी अधिक रहा है।
 
जुलाई-सितंबर तिमाही में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 41 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 4,698 वाहन बेचे। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांद फोल्गर ने बयान में कहा है, ‘अब तक के श्रेष्ठ बिक्री परिणामों के साथ हम भारतीय लग्जरी कार बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति पर कायम हैं।’ 
 
उल्लेखनीय है कि अन्य प्रमुख लग्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने जनवरी-सितंबर अवधि में 17.3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7,138 इकाई बेची हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मनुष्य को फिर से चांद पर भेजेगा नासा