2025 Renault Kiger, Triber की धांसू इंट्री, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत
रेनो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय कंपनी रेनो इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर और बहुपयोगी कार ट्राइबर के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 609995 रुपए और 609995 रुपए है। रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम एम ने कहा कि इनमें कई स्मार्ट और सोच समझकर डिज़ाइन किए गए अपग्रेड जोड़े गए हैं, जिससे उनकी आकर्षकता, ड्राइविंग अनुभव और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत रेनो की वैश्विक रणनीति में एक अहम स्थान रखता है। हम यहां के ग्राहकों की बदलती जरूरतों के मुताबिक, मोबिलिटी को और स्मार्ट और सुलभ बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। नया रेनो लाइन-अप पहले से ज्यादा एडवांस और आकर्षक है, जिसमें स्टाइल, आराम और आधुनिक फीचर्स का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि रेनो ने अपने सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक टर्बो वैरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और बेहतर हो गया है। उन्होंने कहा कि अब रेनो काइगर और ट्राइबर के सभी वैरिएंट में चारों पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिए जा रहे हैं।
क्या हैं फीचर्स : आरएक्सएल और उससे ऊपर के वैरिएंट्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही रियर व्यू कैमरा जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। 'ह्यूमन फर्स्ट' पहल को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने काइगर और ट्राइबर के 2025 मॉडल को सभी वैरिएंट में 17 सुरक्षा फीचरों के साथ और भी सुरक्षित बना दिया है। सभी रेनो मॉडल अब ई-20 फ्यूल के अनुकूल हैं।