• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti, Maruti Suzuki India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (17:13 IST)

नए साल से महंगी हो जाएंगी मारुति की कारें

Maruti
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने सभी वाहनों के दाम जनवरी से 20,000 रुपए तक बढ़ाएगी। कंपनी ने डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने तथा बढ़ती लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। इस तरह से मारुति सुजुकी इंडिया भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर होने से बढ़ी लागत तथा प्रशासनिक और अन्य खर्च बढ़ने के मद्देनजर कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई। फिलहाल कंपनी ऑल्टो-800 से लेकर एस-क्रॉस तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत दिल्ली शोरूम में 2.53 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये तक (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।
 
बुधवार को ही ह्यूंडै मोटर इंडिया ने अपने वाहनों के दाम अगले महीने से 30,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी ने भी इसकी वजह बढ़ती लागत को बताया था। टोयोटा, मर्सीडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कार कंपनियां आमतौर पर साल के आखिरी महीने में इस तरह की घोषणाएं करती हैं, ताकि भारी त्योहारी छूट देने के बाद बचे वाहनों को भी वर्षांत तक बेचा जा सके। (भाषा)