शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mahindra vehicles rates to increse by 36000 rs
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2019 (14:44 IST)

महिंद्रा की गाड़ियों पर महंगाई की मार, इस वजह से बढ़ेंगे 36,000 रुपए तक दाम

महिंद्रा की गाड़ियों पर महंगाई की मार, इस वजह से बढ़ेंगे 36,000 रुपए तक दाम - Mahindra vehicles rates to increse by 36000 rs
नई दिल्ली। दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) एक जुलाई से स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी समेत विभिन्न वाहनों के दाम में 36,000 रुपए तक की वृद्धि करेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 
 
महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारत में सभी यात्री वाहनों में (एआईएस) 145 सुरक्षा मानदंड लागू होने से यह वृद्धि की जा रही है। 
 
कंपनी ने कहा कि वह स्कॉर्पियो, बोलेरो , टीयूवी 300 और केयूवी 100 नेक्सट की कीमतों में थोड़ा ज्यादा और एक्सयूवी 500 तथा माराजो के दामों में मामूली वृद्धि की जाएगी। 
 
महिंद्रा ने कहा कि एआईएस 145 सुरक्षा नियम वाहन में कुछ सुरक्षा फीचर्स लगाने को अनिवार्य बनाते हैं। इसमें चालक एयरबैग, चालक और उसके साथ वाली सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और चालक के लिए ओवरस्पीड अलर्ट शामिल है।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वडेरा ने कहा कि सुरक्षा हमारी उत्पाद विकास प्रकिया का मुख्य अंग है और हम सुरक्षा से जुड़ीं नियमकीय जरूरतों का स्वागत करते हैं ... हालांकि, सुरक्षा जरूरतों के चलते लागत में कुछ वृद्धि हुई है। इसी क्रम में हम अपने कुछ यात्री वाहनों के दाम में वृद्धि कर रहे हैं। यह एक जुलाई 2019 से लागू होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारी बारिश में नाले में फंसी बस, छ‍त पर चढ़े यात्री, इस तरह बची जान