मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Ford, Auto Expo 2016
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (17:34 IST)

मस्तांग को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश करेगी फोर्ड

Ford
नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग की कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार मस्तांग को प्रदर्शित किया। कंपनी ने बताया कि इसमें पाँच लीटर का वी8 इंजन है जिसकी ताकत 420 हॉर्स पावर है। इसका टॉर्क 729 न्यूटन मीटर है तथा इसमें 6-स्पीड एएमपी भी है। राइट हैंड ड्राइव वाले इस वाहन की उच्चतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।
इस कार को अभी बाजार में नहीं उतारा गया है। इसे अगले माह ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने के बाद इस साल मार्च-अप्रैल में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत एवं बुकिंग के संबंध में भी कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। (वार्ता)