शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. bmw launches x5 suv in india priced at 72.90 lakh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2019 (00:13 IST)

BMW ने 72.9 लाख की शुरुआती कीमत पर एक्स-5 एसयूवी को किया लांच

BMW ने 72.9 लाख की शुरुआती कीमत पर एक्स-5 एसयूवी को किया लांच - bmw launches x5 suv in india priced at 72.90 lakh
मुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारत में नई जनरेशन की एक्स-5 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के डीजल संस्करण को 72.9 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है।
 
इस कार को बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष हंस-क्रिश्चियन बर्टेल्स और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय बाजार में पेश किया।
 
बीएमडब्लू एक्स-5 उसके घरेलू बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल है। यह एसयूवी का नवीनतम संस्करण है। भारतीय बाजार में इसके उतरने से यह मर्सिडीज-बेंज जीएलई, वोल्वो एक्ससी90, रेंज रोवर वेलार, पोर्शे कैयेने और ऑडी क्यू-7 जैसे वाहनों से प्रतिस्पर्धा करेगा।
 
बीएमडब्ल्यू ने पिछले कैलेंडर वर्ष में भारत में 11,105 कारें बेचीं, जो कि इससे पिछले वर्ष में बेची गई 9,800 कारों के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक रही। कंपनी समूह ने मार्च में समाप्त तिमाही में पहली बार सर्वाधिक 2,982 इकाई बेचीं।
 
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बीएमडब्ल्यू ब्रांड की कारों की बिक्री एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 19 प्रतिशत बढ़कर 2,822 कारों की रहीं।