Bajaj Auto ने लांच किया Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट, कीमत 79,091 रुपए
बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar 125 के 'स्प्लिट सीट' वेरिएंट को लॉन्च किया। कंपनी ने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इसकी कीमत 79,091 रुपए रखी है। फीचर्स की बात करें तो नई पल्सर में 125 स्प्लिट सीट में 125cc BS6 DTS-i इंजन, प्राइमरी किक के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा है।
इसमें स्प्लिट सीट के अलावा नई ग्रैब रेल, बेली पैन और नए कलर ऑप्शन भी दी गए हैं। प्राइमरी किक होने से राइडर किसी भी गियर में बाइक को स्टार्ट कर सकता है। हालांकि यह पल्सर 125 नियॉन डिस्क ब्रेक मॉडल की तुलना में महंगा है। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट प्रीमियम सेगमेंट का यह नया लुक स्पोर्टी बाइक पसंद करने वालों को आकर्षित करेगा।
पल्सर के मॉडल को 31mm फ्रंट टॉक पर क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रिप मीटर, एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम और बीएस-VI डीटीएसआई इंजन के साथ लांच किया गया है।
इसमें ट्विन पायलट लैंप और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप के साथ एक हेडलैम्प क्लस्टर भी है। फ्यूल टैंक पर 3डी लोगो, रियर काउल, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, ब्लैक अलॉय पर हाइलाइट्स किया हुआ है। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन रंगों ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन में मिलेगी।
कंपनी के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि हम पल्सर के इस नए मॉडल को लेकर काफी उत्साहित हैं। पल्सर के 125 सीसी संस्करण को पिछले साल अगस्त में लांच किया गया था। यह तेजी से पल्सर श्रृंखला की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनती जा रही है। कंपनी ने इसे पेश करने के 6 महीने के भीतर ही एक लाख से अधिक मोटरसाइकल की बिक्री कर ली।