मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Auto sector records record decline in August, figures released
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (14:12 IST)

ऑटो सेक्टर में अगस्त माह में रिकॉर्ड गिरावट, आंकड़े जारी

ऑटो सेक्टर में अगस्त माह में रिकॉर्ड गिरावट, आंकड़े जारी - Auto sector records record decline in August, figures released
नई दिल्ली। देश के ऑटो मोबाइल उद्योग में छाई मंदी के कारण अगस्त में यात्री कारों की बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 41.1 प्रतिशत की भारी गिरावट से एक लाख 15 हजार यूनिट रह गई।
भारतीय ऑटो मोबाइल निर्माता संस्था (सियाम) ने सोमवार को अगस्त 2019 में वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अगस्त में दुपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 22.2 प्रतिशत घटकर 15.1 लाख यूनिट रह गई।
 
सियाम आंकड़ों के अनुसार मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में आधे से भी कम रह गई। इस वर्ग की बिक्री 54.3 प्रतिशत घटकर 15573 यूनिट रही। हलके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28.2 प्रतिशत घटकर 36 हजार 324 यूनिट रही।
 
वाणिज्यक वाहनों की बिक्री 38.7 प्रतिशत घटकर 51876 यूनिट रही। यात्री वाहनों की बिक्री 31.6 प्रतिशत गिरकर 1.96 लाख यूनिट रही। 
 
वाहन निर्यात में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह अगस्त में 4.2 लाख यूनिट रहा। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त के पांच माह में  में कुल वाहन उतपादन भी 12.25 प्रतिशत घटकर एक करोड  20 लाख 20 हजार हजार 944 वाहन रह गया।
 
पिछले साल इस दौरान एक करोड़ 36 लाख 99 हजार 848 वाहनों का उत्पादन किया गया था। पांच माह की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 23.54 प्रतिशत कम रही।