1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. All new City to come with highest safety standards, connected features: Honda
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (17:58 IST)

Honda City के नए मॉडल में रहेंगे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसकी मध्यम आकार की गाड़ी सेडान का आगामी संस्करण उच्चतम सुरक्षा मानकों से लैस होगा और इसमें एलेक्सा रिमोट क्षमता के साथ जुड़े फीचर्स होंगे।
 
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह सिटी की पांचवीं पीढ़ी की कार होगी और इसे अगले महीने पेश किया जाएगा। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल संस्करणों में बीएस-4 मानक के साथ आएगी।
 
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि  पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी अपनी स्टाइलिंग, प्रदर्शन, जगह, सुविधा, संपर्क और सुरक्षा जैसे फीचरों के कारण सबसे बढ़कर होगी। जापानी कार निर्माता ने कहा कि नया मॉडल आसियान एन-कैप पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग के समकक्ष है।
 
नई सिटी का पेट्रोल संस्करण 1.5-लीटर पावरट्रेन मेट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सात सीवीटी से लैस होगा। कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल गाड़ी की ईंधन दक्षता 18.4 किमी प्रति लीटर तक होगी। (भाषा)
 (Photo courtesy: Twitter)