• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Advantages of driving a car at 40-60 km/h
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (18:20 IST)

कार को 40-60 km/h पर चलाने के 4 फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

कार को 40-60 km/h पर चलाने के 4 फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान - Advantages of driving a car at 40-60 km/h
किसी भी वाहन की अत्यधिक गति कभी भी अच्छी नहीं मानी जाती है। तेज गति से दुर्घटना का डर बना रहता है। तेज गति से ट्रैफिक के नियमों का भी उल्लंघन होता है। कार को तेज गति चलाने से कई नुकसान भी होते हैं। 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को ड्राइविंग के लिए सबसे सही माना जाता है। इसके कई फायदे भी होते हैं। जानिए 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार ड्राइव करने के फायदे- 
 
1. कार पर नहीं पड़ता दबाव : ओवरस्पीडिंग करने से कार पर प्रेशर पड़ता है। 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार ड्राइव करने से कार पर प्रेशर नहीं पड़ता। इससे कार की परफॉर्मेंस और कंडीशन सही बनी रहती है।
 
2. सही माइलेज : 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार ड्राइव करने से फ्यूल एफिशिएंसी भी बनी रहती है। ओवरस्पीडिंग में फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) की ज्यादा खपत होती है। 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार ड्राइव करने से फ्यूल की अपेक्षाकृत कम खपत होती है और फ्यूल पर खर्चा भी कम आता है।
 
3. ट्रैफिक नियमों का नहीं होता उल्लंघन : 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार ड्राइव करने से ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन नहीं होता। इससे आप चालान से भी बच सकते हैं।
 
4. दुर्घटना का आशंका कम : 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार ड्राइव करने से एक्सीडेंट की रिस्क कम होती है। इस स्पीड से कार चलाने पर उस पर कंट्रोल रहता है। इससे आपकी सेफ्टी के साथ दूसरों की भी सेफ्टी होती है।
ये भी पढ़ें
Shraddha Murder Case : आफताब ने कहा- श्रद्धा की हड्डियों को पीसकर सड़क पर फेंका था, चार्जशीट में आया सामने