• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

फोर्ड ने पेश की अपनी छोटी एसयूवी 'ईकोस्पोर्ट'

फोर्ड
ND
दिग्गज अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी नई छोटी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल "इकोस्पोर्ट" को सबसे पहले भारत में पेश किया।

फोर्ड के इस आकर्षक वाहन को पत्रकारों के सामने पेश करने के लिए कंपनी के वैश्विक प्रमुख एलन मुलाली खासतौर से भारत आए थे। कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह एसयूवी कब लॉन्च होगी और इसकी कीमत कितनी होगी। इसमें एक लीटर एवं 3 सिलिंडर का इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन होगा।

फोर्ड की इस नई एसयूवी को ऑटो एक्सपो के दौरान जनता को देखने के लिए पेश किया जाएगा। फोर्ट मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक माइकल बोएम ने कहा कि कंपनी ने आठ वैश्विक मॉडल भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बनाई है और इकोस्पोर्ट इस क़ड़ी का दूसरा मॉडल है। उन्होंने कहा कि चेन्नई प्लांट में इस गा़ड़ी को बनाने के लिए 14.20 करो़ड़ डॉलर का नया निवेश किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी चेन्नई स्थित संयंत्र में कुल निवेश 1.14 अरब डॉलर का हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी गुजरात के साणंद में 1 अरब डॉलर के निवेश से दूसरा प्लांट लगा रही है।