रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. kark rashi mein mangal ka fal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (13:06 IST)

Mangal Gochar : मंगल का होगा कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों के जीवन में खड़ी होंगी परेशानियां

Mangal Gochar : मंगल का होगा कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों के जीवन में खड़ी होंगी परेशानियां - kark rashi mein mangal ka fal
Mangal ka kark rashi me gochar 2024: मेष, वृश्चिक और आठवें भाव के स्वामी मंगल का 20 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन चंद्र की राशि कर्क में गोचर हुआ है। मंगल का कर्क में गोचर शुभ नहीं माना जाता है। हालांकि कुछ राशियों के लिए यह शुभ है और कुछ के लिए अशुभ। उन्हीं में से 3 राशियों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ नहीं माना जा रहा है। आओ जानते हैं कि आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल।ALSO READ: मंगल के कर्क राशि में गोचर से 4 राशियों के जीवन में होगा धन लाभ
 
1. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी मंगल का दूसरे भाव में गोचर हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप आर्थिक रूप से आप चिंतित नजर आएंगे। नौकरीपेशा हैं तो आपको अपने वरिष्ठों से परेशानी खड़ी हो सकती है। इसलिए बात करते वक्त सावधानी रखें। कारोबारी हैं तो लेन देन में सावधानी रखें और मुनाफा कमाने की ओर ही ध्यान दें। जीवनसाथी के साथ संबंधों को लेकर आप भावुक हो सकते हैं। घर परिवार में खुशियों में कमी आ सकती है।
 
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली के चौथे और नौवें भाव के स्वामी मंगल का बारहवें भाव गोचर हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप फालतू का खर्चा बहुत होगा जिसके चलते आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। इस दौरान आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। करियर और नौकरी को लेकर आप तनाव में रहेंगे। कारोबारी हैं तो कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों को लेकर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।ALSO READ: Mangal chandra yuti: मंगल चंद्र की युति से बना महालक्ष्मी योग, बरसाएगा 3 राशियों पर धन
 
3. मीन राशि: आपकी कुंडली के दूसरे और नौवें भाव के स्वामी मंगल का पांचवें भाव में गोचर हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप आप अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे। नौकरीपेशा हैं तो काम का बोझ बढ़ सकता है जिसके कारण आप परेशान रह सकते हैं। वरिष्ठ और सहकर्मी आपके गलती करने का इंतजार ही कर रहे हैं। इसलिए सावधानी से काम करें। कारोबारी हैं तो प्रतिद्वंदियों की ओर से समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। घर का बजट डगमगा सकता है। घर परिवार का ध्यान रखें।ALSO READ: Shukra Gochar 2024: शुक्र के वृश्‍चिक राशि में गोचर से 3 राशियों को होगा नुकसान
ये भी पढ़ें
धनतेरस पर कैसे पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक? जानें महिलाओं के लिए खास फैशन टिप्स