बजरंग बली के यह दिव्य मंत्र करेंगे हर कामना पूरी
हनुमान जयंती : पढ़ें हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र
मंगलवार, 15 अप्रैल 2014 को हनुमानजी की जयंती पंचांगों द्वारा मानी गई है। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तथा कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी- ग्रंथों के हिसाब से यह दोनों ही श्री हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाते हैं।हनुमान चालीसा की हर चौपाई ही मंत्र है। इनका जप कर अपनी समस्या का निवारण किया जा सकता है। रुद्राक्ष की माला पर हर मंत्र श्रद्धानुसार जपें।(1)
बल-ज्ञान-बुद्धि पाने के लिए-'
महाबीर बिक्रम बजरंगी।कुमति निवार सुमति के संगी।।'
(2)
बल-बुद्धि-ज्ञान तथा विद्या प्राप्त करने हेतु-'
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।'