• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  6. तरक्की चाहें तो आसान उपाय अपनाएं...
Written By WD

तरक्की चाहें तो आसान उपाय अपनाएं...

शनि दोषों से मुक्ति दिलाता है पीपल का पेड़

ग्रह नक्षत्र
- आचार्य संज
FILE

जीवन में उन्नति कौन नहीं चाहता। कई बार देखा गया है कि कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद भी लोगों को सफलता नहीं मिल पाती। इस असफलता का एक कारण ग्रह-नक्षत्रों की परेशानी भी होता है।

ज्योतिष में जातकों की कुंडली देखकर कई बार इन बाधाओं का हल निकाला जा सकता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे अनोखे और आसान उपाय भी होते है जो उक्त परिस्थितियों में रामबाण इलाज करते हैं।

ऐसे ही कुछ उपाय आप भी आजमाएं और देखे, सफलता के नए द्वार...


FILE


अगर आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य या नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना है तो घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। सफलता अवश्य मिलेगी।


FILE


नौकरी में तरक्की पाने के लिए प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें इत्यादि सात प्रकार का अनाज मिलाकर सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाने से जातक को तरक्की जरूर प्राप्त होगी। कम से कम 21 या 40 दिन तक इस प्रयोग को करें। इसे नियमित भी किया जा सकता है, अत्यंत लाभकारी और सिद्ध प्रयोग।


FILE

शनि दोष के कारण रोजगार में परेशानियां आ रही हैं तो हर शनिवार को किसी पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करने का नियम बनाएं। पीपल की परिक्रमा करने से कालसर्प दोष तो शांत होता है साथ ही शनि के दोषों से भी मुक्ति मिलती है

(समाप्त)