सावन मास में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, महादेव हो जाएंगे रुष्ट
Common mistakes in Sawan Puja: सावन/श्रावण मास को भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस दौरान भक्त व्रत रखते हैं, जल अर्पण करते हैं और भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। परंतु कुछ गलतियां ऐसी हैं जो इस माह में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, वरना भगवान शिव रुष्ट हो सकते हैं। यहां सावन मास में भूलकर भी न करने योग्य 5 प्रमुख गलतियां बताई जा रही हैं, इनसे दूरी बनाकर आप भोलेनाथ की पूर्ण कृपा प्राप्त कर सकते हैं...
ALSO READ: सावन में सातमुखी रुद्राक्ष धारण करने से मिलते हैं चमत्कारी परिणाम, खुल जाएंगे धन और ऐश्वर्य के द्वार
1. लहसुन-प्याज और मांसाहार का सेवन: सावन के महीने में सात्विक भोजन करना अत्यंत आवश्यक होता है। लहसुन-प्याज, मांसाहार और शराब जैसे तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए, वरना यह पूजा में विघ्न डाल सकता है।
2. बेलपत्र को उल्टा चढ़ाना: भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है, लेकिन बेलपत्र को कभी भी उल्टा यानी पीछे की तरफ से शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे पूजा का प्रभाव कम हो जाता है और शिवजी अप्रसन्न हो सकते हैं।
3. शिवलिंग पर हल्दी या तुलसी चढ़ाना: शिवलिंग पर हल्दी और तुलसी पत्र नहीं चढ़ाए जाते हैं। तुलसी माता विष्णु को प्रिय हैं और शिव पूजा में इनका प्रयोग वर्जित है। हल्दी स्त्रियों के सौंदर्य और विवाह से जुड़ी होती है, जबकि शिव वैराग्य के प्रतीक हैं।
4. सोमवार का व्रत बिना नियमों के करना: अगर आप सावन के सोमवार का व्रत रख रहे हैं, तो उसे पूरी श्रद्धा और नियमपूर्वक करें। उपवास के दौरान झूठ बोलना, क्रोध करना या दूसरों का अपमान करना व्रत की पवित्रता को नष्ट करता है। भगवान शिव शांत और सौम्य स्वभाव के हैं।
5. शिवलिंग पर शंख से जल अर्पण करना: शिवपुराण के अनुसार, शंख विष्णु से जुड़ा होता है और इससे भगवान शिव पर जल चढ़ाना वर्जित है। इससे शिवजी अप्रसन्न हो सकते हैं। जल अर्पण करते समय हाथ या तांबे के पात्र का प्रयोग करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।