9 ग्रहों के दोष कैसे दूर करें, पढ़ें उपाय
ग्रह-दोष निवारण के असरदार उपाय (नवग्रहों के लिए)
प्राचीन ज्योतिष विद्या के एक महत्वपूर्ण ग्रंथ लाल किताब के अनुसार किसी जातक की कुंडली व गोचर में किसी भी ग्रह की अनिष्टता के कारण उत्पन्न समस्या व उसके निवारण हेतु कई उपायों का उल्लेख है। ध्यान रहे कि प्रत्येक उपाय को कम से कम 7 दिन व अधिक से अधिक 43 दिनों तक लगातार करें। यदि प्रक्रिया का क्रम बीच में खंडित हो जाए तो पुनः विधिवत् इन प्रयोगों को फिर से पूर्ण करना चाहिए। सभी नौ ग्रहों की शांति के हेतु सूखे नारियल के अंदर घी व खांड भरकर सुनसान जगह में स्थित चीटियों के बिल के अंदर गाड़ने से तत्काल ग्रह शांति होती है। इसके अतिरिक्त सभी नौ ग्रहों के दोषों के विधिवत् उपायों से भी ग्रह शांत होते हैं।