• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नक्षत्र
  4. surya in rohini nakshatra me gochar fal
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (18:00 IST)

Surya Gochar: 25 मई को सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन 4 राशियों का चमकेगा सितारा बुलंदी पर

sun transit in rohini nakshatra
Surya Nakshatra Parivartan: 25 मई 2024 को सूर्य अपने नक्षत्र कृत्तिका से गोचरकर चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों के स्वामी और चंद्रमा को ग्रह स्वामिनी का दर्जा प्राप्त है। सूर्य के इस नक्षत्र का प्रभाव यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियों को इससे बहुत ज्यादा लाभ होने वाला है।
मेष राशि: आपकी राशि के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल प्रभाव देने वाला साबित होगा। आपके भाग्योदय होने की संभावना प्रबल है। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। समाज में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी। बेरोजगार हैं तो नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारी हैं तो दोगुना मुनाफा कामाएंगे और अन्य प्रदेश या विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं।
 
कर्क राशि: आपके लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन विशेष लाभदायक होगा क्योंकि आपका राशि स्वामी चंद्र है। कार्य के सिलसिले में यात्रा के योग हैं। आय के नए स्रोत विकसित हो सकते हैं, जिसके चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ने की संभावना है। स्टूडेंट्स नौकरी के लिए कैंपस सेलेक्शन में चुने जा सकते हैं। व्यापारी हैं तो पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा।
कन्या राशि : सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से नौकरी में सकारात्मक बदलाव होंगे। मेहनत के दम पर प्रमोशन के साथ ही बढ़ी हुई सैलरी मिल जाएगी। छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। व्यापारियों को इस बार कमाने का खूब मौका मिलेगा और लाभ भी होगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।
 
धनु राशि: आपके लिए यह नक्षत्र परिवर्तन भाग्य को खोल देगा। सूर्य, चंद्र के साथ ही बृहस्पति का साथ भी मिलेगा। शिक्षा और शिक्षण कार्य से जुड़े जातक मान-सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो नई जिम्मेदारियों के साथ प्रमोशन के भी योग हैं। परिवार में हर तरह की खुशियां बढेंगी। बचत करने में आप सफल होंगे। छात्रों के लिए करियर में नई ऊंचाइयां छूने का वक्त है, किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में विदेश जाने के योग बन रहे हैं। व्यापारी हैं तो नए वेंचर में निवेश का यह सही समय है।