जानें क्या कहते हैं आपके लिए वेलेंटाइन डे के सितारे ....।
मेष राशि : 14 फरवरी के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनें और साथी को हार्टशेप कार्ड और रेड रोज भेंट करें। यह शुभ रंग आपके रिश्तों में मिठास बढ़ाएगा और दिनखुशियों से भरा साबित होगा।
वृषभ राशि : यदि आप वेलेंटाइन डे पर Green कलर के कपड़े पहनते हैं तो 14 फरवरी के दिन हमेशा की अपेक्षा बहुत ज्यादा अच्छा साबित होगा। आपका उत्साहित और रोमांटिक बनना प्रेमी-प्रेमिका को आकर्षित करेगा और आपको दिल की बात कहने से 100% सफलता मिलेगी और आपके रिश्ते को मिठास बनी रहेगी।
मिथुन राशि : 14 फरवरी को आप वेलेंटाइन डे के शुभ अवसर पर यदि पीला रंग धारण करते हैं तो बहुत बढ़िया समय साबित होगा। साथ ही अपने लवर्स को आप हार्ट शेप कैंडल और लव लेटर या लव कार्ड भेंट करें तो उसे सहजता से स्वीकार कर प्रेमी-प्रेमिका हमेशा के लिए एक-दूजे से होकर रहेंगे।
कर्क राशि : 14 फरवरी के दिन गुलाबी या pink कलर के कपड़े पहनकर प्रेमी या प्रेमिका के सामने जाएंगे तो निश्चित ही यह रंग आपके लिए शुभ साबित होगा, फिर लव रिश्ते में नजदीकियां आएंगी और जीवन रोमांस से भरापूरा बना रहेगा। आज अपने लवर्स को रेड ग्रीटिंग कार्ट और चॉकलेट उपहार देने से बात आसानी से बन जाएगी।
सिंह राशि : वेलेंटाइन डे पर सिंह राशि के जातक मेजेंटा कलर के वस्त्र पहन कर लवर्स के सामने जाएंगे तो यह शुभ रंग उन्हें पसंद आएगा और आपका प्यार गहरा और मिठासभरा होगा।
कन्या राशि : 14 फरवरी को आप वेलेंटाइन डे के अवसर पर नारंगी कलर्स के वस्त्र धारण करके प्रेमी को एक खास भेंट के साथ प्रेम संदेश लिखा कार्ड पेश करें, इससे आपका प्यार का इजहार करना फलदायी साबित होगा और यह रिश्ता ताउम्र साथ देगा।
तुला राशि : आप 14 फरवरी, या वेलेंटाइन डे के 7 दिनों में कभी भी Black कलर के वस्त्र पहनकर प्रेमी से अपने प्यार का इजहार करें और येलो ग्रीटिंग कार्ड पर खूबसूरत सा पैगा्म लिखकर यह प्रेमपत्र पीले गुलाब के साथ लवर्स को भेंट करें तो रोमांस से भरी आपके यह दिन आपको सपनों की दुनिया में ले जाएंगे और प्रेम जीवन की नैया दोनों के जीवन को मिठासभरी सौगात देगी।
वृश्चिक राशि : वेलेंटाइन वीक के दिनों में आप कभी भी बैंगनी रंग के कपड़े पहन कर अपने लवर्स को ब्लू कलर के पेपर पर या नीले ग्रीटिंग कार्ड पर लव संदेश लिखकर भेंट दें, इससे प्रेम जीवन में खुशियां दौड़ी चली आएंगी।
धनु राशि : 4 फरवरी को लवर्स को भूरे कलर्स के वस्त्र धारण करना शुभ साबित होगा। वेलेंटाइन वीक के दौरान डेट पर जाते समय प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को सुगंधित इत्र दें तथा लाल रंग का ग्रीटिंग कार्ड भेंट करें तो आपका रिश्ता भावनात्मक रूप से अधिक गहरा होगा तथा जीवन को अधिक खुशहाल बनाएगा।
मकर राशि : वेलेंटाइन वीक या 14 फरवरी को अपने लवर्स से भेंट करने से पहले नीले कलर के वस्त्र धारण करना शुभ साबित होगा। साथ ही Pink रंग का प्रेम पत्र या ग्रीटिंग कार्ड का उपहार देंगे तो तो यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा और प्यार दिन-प्रतिदिन गहरा होता जाएगा।
कुंभ राशि : वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर आप अपने लवर्स को रिझाने के लिए डार्क रेड रंग के कपड़े धारण करें तथा लाल गुलाब और रेड कार्ड के साथ प्रेम का इजहार करें तो 100% आपका रिश्ता खिल उठेगा आज दिल की बात कह देने से प्यार से आपका दामन भर जाएगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।