गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. dreams
Written By WD

ऐसे सपने दिखें तो समझो शादी होने वाली है...

ऐसे सपने दिखें तो समझो शादी होने वाली है... - dreams
शादी का सपना हर दिल में पलता है। हर युवा जानना चाहता है कि उसका जीवनसाथी कौन होगा, कैसा होगा ? जिसे दिल चाहता है क्या वह उसका साथी बनेगा? हमारे सपने हमें संकेत दे‍ते हैं कि हमारी शादी जिससे होगी वह कैसा होगा और शादी जल्दी होगी या देर से... आइए जानें सपनों के संकेत- 


 
1॰ स्वप्न में स्वयं खुश होकर नाचना देखे, तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है और उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है। 
 
2॰ स्वप्न में शहद का सेवन करना शीघ्र ही विवाह सम्पन्न होने का सूचक है।

3॰ स्वप्न में कढ़े हुए वस्त्र देखने पर सुन्दर एवं सुशील पत्नी प्राप्ति होती है।

4॰ स्वप्न में सोने के आभूषण उपहार स्वरुप प्राप्त हों, तो उसका विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है।

5॰ स्वप्न में मेले में घूमना शुभ होता है। योग्य जीवनसाथी मिलता है।

6॰ स्वप्न में नाव पर बैठे हुए देखने पर दाम्पत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है।

7॰ स्वप्न में किसी सुरंग में से गुजरने पर दाम्पत्य सुख में बाधाएं उत्पन्न होती है।

8॰ पुरुष स्वप्न में अपनी दाढ़ी बनाता है अथवा किसी दूसरे से बनवाता है, तो उसके दाम्पत्य जीवन की समस्त कठिनाइयां समाप्त हो जाती है।

9॰ स्वप्न में इन्द्रधनुष देखना शुभ होता है। जीवन में विवाह संबंधी अभिलाषाएं पूर्ण होती है। यह शीघ्र शादी का भी संकेत है। लहराते मोरपंख भी जल्दी शादी की सूचना देते हैं। 


 
10॰सपने में रंगबिरंगे परिधान आसमान में लहराते देखना मनपसंद साथी से विवाह का संकेत माना गया है।