• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

गहरी रेखाएँ भाग्य प्रदर्शक

गहरी रेखाएँ भाग्य प्रदर्शक
ND
पतली भाग्य रेखा वाले व्यक्ति को भाग्य का सहयोग कम मिलता है, लेकिन गहरी और मोटी भाग्य रेखा वाले व्यक्ति जीवन में पुरुषार्थ से अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। हृदय रेखा का गहरा होना विचारों में दृढ़ता एवं गंभीरता लाता है, जबकि इसका पतला होना व्यक्ति की भावुक एवं कमजोर मानसिक स्थिति को जन्म देता है।

हस्तरेखा में हाथ की रेखाओं की मोटाई और गहराई से बहुत फर्क पड़ता है। जो रेखा कम गहरी अथवा पतली होती है उस रेखा के अनुसार उसका फल कम मिलता है, जैसे जीवनरेखा में इस प्रकार का लक्षण प्राण शक्ति को कम करता है। इस प्रकार के हाथ वाले व्यक्ति मौसम के परिवर्तन से, वातावरण के परिवर्तन से, कार्यस्थिति के परिवर्तन से बीमार हो जाते हैं। ये अधिक शारीरिक कष्ट या परिश्रम सहन नहीं कर पाते हैं, लेकिन जीवनरेखा गहरी हो तो ऐसे व्यक्ति अपने शरीर की बिलकुल परवाह नहीं करते हैं।

पतली भाग्य रेखा वाले व्यक्ति को भाग्य का सहयोग कम मिलता है, लेकिन गहरी और मोटी भाग्य रेखा वाले व्यक्ति जीवन में पुरुषार्थ से अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। हृदय रेखा का गहरा होना विचारों में दृढ़ता एवं गंभीरता लाता है, जबकि इसका पतला होना व्यक्ति की भावुक एवं कमजोर मानसिक स्थिति को जन्म देता है। विवाह रेखा यदि गहरी है तो जातक का दांपत्य जीवन मधुर, दीर्घ एवं संतुष्टिदायक होता है।
  पतली भाग्य रेखा वाले व्यक्ति को भाग्य का सहयोग कम मिलता है, लेकिन गहरी और मोटी भाग्य रेखा वाले व्यक्ति जीवन में पुरुषार्थ से अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। हृदय रेखा का गहरा होना विचारों में दृढ़ता एवं गंभीरता लाता है।      


इसके विपरीत कम गहरी अथवा उथली विवाह रेखा वाले व्यक्तियों के दांपत्य जीवन में वैचारिक मतभेद अधिक होते हैं तथा वैवाहिक जीवन की सफलता की संभावना कम रहती है। मस्तिष्क रेखा गहरी होने पर व्यक्ति तीष्ण बुद्धि वाला हर कार्य सोच-समझकर करने वाला स्थिर मानसिक स्थिति वाला होता है, जबकि पतली मस्तिष्क रेखा व्यक्ति की मानसिक अस्थिरता, क्रोधी एवं बिना सोच-समझे बोलने और कार्य करने की प्रवृत्ति को इंगित करती है।

पतली या कम गहरी सूर्य रेखा वाले व्यक्तियों के जीवन में सफलता और क्रियाशीलता का ग्राफ कम होता है, कलात्मकता का उसमें अभाव होता है, किंतु यदि सूर्य रेखा गहरी हो तो जातक अपने जीवन में पुरुषार्थ से पर्याप्त सफलता प्राप्त करता है तथा कलात्मकता द्वारा प्रसिद्धि पाने का योग भी उसमें होता है।

बुध रेखा अथवा स्वास्थ्य रेखा का हथेली पर न होना अच्छे स्वास्थ्य का सूचक है, लेकिन इस रेखा का पतला होना मध्यम स्वास्थ्य का द्योतक है। जब यह रेखा गहरी हो जाती है तो ऐसे जातक को चिकित्सा और औषधियों पर अपना अर्थ और समय दोनों बहुत देना पड़ता है।