13 सितंबर 2025 तक 3 राशियों को रहना होगा संभलकर
kanya rashi me mangal ka gochar 2025: 28 जुलाई 2025 सोमवार को सिंह से निकलकर मंगल ग्रह ने कन्या राशि में प्रवेश किया है। इसी दौरान पहले से ही कुंभ में विराजमान राहु से उसका षडाष्टक योग भी बना है। इस गोचर के चलते कुछ राशियों को लाभ और कुछ को नुकसान होगा। जानिए कि 3 राशियों को रहना होगा संभलकर।
1. वृषभ राशि: आपकी कुंडली के सातवें और द्वादश भाव के स्वामी मंगल का पंचम भाव में गोचर हुआ है। इसके के परिणाम स्वरूप संतान को लेकर आप चिंतित रहेंगे और प्रेम संबंधों में हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है। मित्रों से किसी भी प्रकार का विवाद होने की संभावना है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को परेशानी खड़ी हो सकती है। यदि खान-पान अच्छा है तो सेहत भी अच्छी रहेगी।
ALSO READ: 28 जुलाई से 13 सितंबर तक 5 राशियों का गोल्डन टाइम
2. तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए मंगल का गोचर बारहवें भाव में हुआ है। ऐसे में तुला राशि वालों को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। खानपान पर ध्यान नहीं देंगे तो कोई गंभीर रोग की चपेट में आ सकते हैं। विदेश से जुड़े मामले में मानसिक तनाव हो सकता है। बेहतर होगा कि आप 13 सितंबर तक सोच समझकर ही कार्य करें।
ALSO READ: मंगल का कन्या राशि में गोचर, 12 राशियों का राशिफल, किसके लिए शुभ और किसके लिए अशुभ
3. कुंभ राशि: आपकी कुंडली के तीसरे तथा दशम भाव के स्वामी मंगल का अष्टम भाव में गोचर हुआ है। भाई-बंधुओं, पड़ोसियों और मित्रों से किसी भी प्रकार का विवाद होने की संभावना है। व्यापारी हैं तो लापरवाही से नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्रोधी स्वभाव घर परिवार के लोगों से संबंध बिगाड़ देगा। धन का नुकसान हो सकता है। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें।