किस दिन लगाएं तेल, तो घर में न हो क्लेश
जानिए, किस दिन लगाएं तेल
वैसे तो जो प्रतिदिन तेल लगाता है तो उसके लिए किसी भी दिन तेल लगाना दोषपूर्ण नहीं। लेकिन अगर आप सप्ताह और माह में कभी-कभी तेल लगाते हैं चाहे वह शरीर पर हो या बाल में तो कृपया उस दिन को इस सूची के अनुसार निर्धारित करें, ताकि घर में होने वाले क्लेश और बीमारी से बचा जा सके-
रविवार को तेल लगाने से घर में क्लेश आता है।