UP Elections : जब Priyanka और Akhilesh का सड़क पर हुआ आमना सामना तब...
बुलंदशहर में आज नजारा उस समय बदल गया जब चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव-रालोद प्रमुख जयंत चौधरी रोड शो में एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। शिष्टाचार के चलते तीनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग प्रसन्न हो गए।
बुलंदशहर में गुरुवार को गठबंधन और कांग्रेस के वीटो पावर बुलंदशहर में रहे हैं। कांग्रेस महासचिव खुली गाड़ी में अपने प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर रही थी, तभी वहां से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा चल रही है। समाजवादी यात्रा रथ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी सवार थे। उनके सामने जब प्रियंका का काफिला आया तो उन्होंने रथ के अंदर से हाथ हिलाया और फिर बस के ऊपर आकर हाथ जोड़कर अभिवादन तीनों ने अभिवादन किया।
उत्तरप्रदेश में 403 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है। जिसमें प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी और दूसरे फेज की वोटिंग 14 फरवरी को होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी समर में ताल ठोंक रहें। सभी पार्टियों के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए उनके क्षेत्रों में आकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा से गृहमंत्री अमित शाह, सपा-रालोद गठबंधन से अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका बुलंदशहर शहर जिले में रहे। इसी दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का सामना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हो गया। हालांकि इस आपसी अभिवादन से यूपी में आने वाली राजनीति के संकेत दे रहा है।