गुरुवार, 13 नवंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. China denies Visa to three Wushu players hailing from Arunachal pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (15:04 IST)

एशियाई खेलों में चीन ने दिखाई भारत को आंख, अरुणाचल की 3 खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा

Asian Games
एशियाई खेलों में चीन ने राजनीति का छोंक लगा दिया है और भारत के अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को चीन में आने से मना कर दिया है।ये खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल होने के लिए बुधवार को नयी दिल्ली से हांगझू के लिए प्रस्थान करने वाले थे।लेकिन सूत्रों के हवाले मिल रही खबर के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों को चीन की सरकार से वीजा नहीं मिले हैं। ज्ञात रहे कि अरुणाचल के कुछ हिस्सों को चीन अपना ही हिस्सा मानता है इस कारण वीजा को ब्लॉक किया गया है।

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश की तीन महिला वुशू खिलाड़ियों को 19वें एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।इन खिलाड़ियों के नाम मेपुंग लाम्गु, ओनिलु तेगा और न्येमान वांगसु हैं और ये सभी ईटानगर स्थित सांगे ल्हाडेन स्पोर्ट्स अकादमी (एसएलएसए) की छात्राएं है।मेपुंग लाम्गु महिलाओं के ताईजिक्वान वर्ग में, ओनिलु तेगा महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में और न्येमान वांगसु महिलाओं के चांगक्वान वर्ग में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
अधिकारियों ने कहा था ''भारतीय वुशु टीम में इनका चयन उनके असाधारण कौशल और वुशु खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह सांगे ल्हाडेन स्पोर्ट्स अकादमी, ईटानगर और पूरे देश के लिए बेहद गर्व की बात है।अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एथलीटों की तिकड़ी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था : ''भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए महिला वुशु टीम का हिस्सा, अरुणाचल प्रदेश की ओनिलु तेगा, नेमन वांगसु और मेपुंग लाम्गु को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। चीन में एशियाई खेल 2022 , 23 सितंबर से 08 अक्टूबर, 2023 को हांगझू, में आयोजित किये जायेंगे। ''अपना सर्वश्रेष्ठ दें और उत्कृष्टता प्राप्त करें। हमारी प्रार्थनाएँ और शुभकामनाएँ हमेशा आप सभी के साथ हैं।''खेल निदेशक तदार अप्पा , एसएलएसए की प्रिंसिपल , प्रशिक्षकों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी तीनों एथलीटों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं थी।
ये भी पढ़ें
330 करोड़ रुपए में बनेगा शिवनगरी काशी में स्टेडियम, डमरू से लेकर त्रिशूल के आकार की होगी बनावट