गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Naseem Shah ruled out of Asia Cup due to precautionary measure
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:18 IST)

पाक टीम को लगा बड़ा झटका, पेसर नसीम शाह हुए एशिया कप से बाहर

पाक टीम को लगा बड़ा झटका, पेसर नसीम शाह हुए एशिया कप से बाहर - Naseem Shah ruled out of Asia Cup due to precautionary measure
पाकिस्तान को बुधवार को करारा झटका लगा जब कंधे की चोट के कारण उसके तेज गेंदबाज Naseem Shah नसीम शाह Asia Cup एशिया कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए।नसीम की कमी पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में खलेगी।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच सेमीफाइनल की तरह है जिसमें जीतने वाली टीम रविवार को भारत से फाइनल खेलेगी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 वर्ष के जमान खान को टीम में लिया है जिन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है । तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को भी बुलाया गया है ।नसीम को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी और वह 9 . 2 ओवर डालने के बाद बाहर चले गए थे।

पीसीबी ने कहा ,‘‘ नसीम को भारत के खिलाफ मैच में दाहिने कंधे में चोट लगी। टीम की मेडिकल पेनल उनके हालात पर नजर रखे हुए है । आईसीसी वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर सारी जरूरी एहतियात बरती जा रही है।’’

भारत के खिलाफ रिजर्व दिन पर खेले गए मैच में हारिस रऊफ भी गेंदबाजी नहीं कर सके थे जिनकी बाजू में खिंचाव था।पीसीबी ने कहा ,‘‘ हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ रिजर्व दिन पर पूरे हुए मैच में एहतियातन गेंदबाजी नहीं की। उनकी बाजू में खिंचाव था और वह ठीक हो गए हैं । हमें विश्व कप से पहले इन दोनों तेज गेंदबाजों की बखूबी देखभाल करनी है।’’

चोटिल नसीम शाह का बाहर होना बड़ा झटका : पाक गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने बुधवार को कहा कि चोटिल तेज गेंदबाज नसीम शाह की कमी उनके लिए बड़ा झटका होगी लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के ‘करो या मरो’ के सुपर फोर मुकाबले में कोई और गेंदबाज उनकी भूमिका अच्छी तरह निभायेगा।

भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए नसीम बुधवार को पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये और जमान खान को उनकी जगह शामिल किया गया।

पाकिस्तान और श्रीलंका के दो दो अंक हैं जिससे दोनों के बीच गुरुवार का मैच ‘वर्चुअल नॉकआउट’ मैच बन गया है जिसकी विजेता टीम 17 सितंबर को फाइनल में भारत के सामने होगी।

मोर्कल ने मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह बड़ा झटका (नसीम की अनुपस्थिति) है। दुर्भाग्य से उसे चोट लग गयी। लेकिन जो खिलाड़ी उसकी जगह आ रहा है, उसके लिये यह शानदार मौका है। भारत से हारने के बाद हमारे लिए कल का मैच जीतना जरूरी होगी। मैं नये खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। ’’

मोर्कल ने साथ ही भारत के खिलाफ मैच में लगातार विकेट गंवाना निराशाजनक रहा लेकिन उन्होंने कहा कि टीम इस लचर प्रदर्शन के बाद मजबूत वापसी करेगी।भारत ने दो विकेट पर 356 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 128 रन पर समेटकर 228 रन की रिकॉर्ड जीत हासिल की।

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच के बाद हम काफी निराश थे। गेंदबाजों के लिए अपने प्रदर्शन का आकलन करना बहुत जरूरी है, खुद से मुश्किल सवाल पूछो। हां, श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को जाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हम पर शुरु में ही दबाव बना दिया। विश्व कप से पहले हमारे लिये यह शानदार सीख रही। हम इससे आगे बढ़ेंगे और मजबूत वापसी करेंगे। ’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने उम्मीद जतायी कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के स्पिनर अपने खेल में सुधार करेंगे। उन्होने कहा, ‘‘परिस्थितियां स्पिनरों के मुफीद हैं और मुझे लगता है कि हमारे स्पिनर इस समय काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये सभी मैच विजेता और अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये वापसी करना जानते हैं। ’’(भाषा)