गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. BCCI announce 17 membered squad for the upcoming Asia Cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2023 (17:01 IST)

Asia Cup के लिए आखिरकार टीम इंडिया ने घोषित किया स्कॉड, रोहित की कप्तानी में यह रहेगी टीम

Asia Cup के लिए आखिरकार टीम इंडिया ने घोषित किया स्कॉड, रोहित की कप्तानी में यह रहेगी टीम - BCCI announce 17 membered squad for the upcoming Asia Cup
Asia Cup एशिया कप से 9 दिन पहले चयनकर्ता अजीत आगरकर और रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉंफ्रेस में श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए अपने 17 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है।

खास बात यह है कि लंबे समय से चोटिल चल रहे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में महीनों गुजार चुके केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जो कि इस समय आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं उनकी टीम में वापसी हुई है।
युवा चेहरे तिलक वर्मा को टीम में जगह दी गई है वहीं संजू सैमसन को भी बैक अप के रुप में रखा गया है। इसके अलावा एकदिवसीय टीम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।

वैसे विश्व कप के लिये संभावित टीम चयन की अंतिम तारीख पांच सितंबर है तो बीसीसीआई बाद में भी इसकी घोषणा कर सकता है।ऐसा भी संभव है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल की तरह भारत एशिया कप के लिये 17 सदस्यीय टीम चुने ताकि विश्व कप के लिये सारे विकल्प आजमाये जा सकें।

एशिया कप 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। भारत का पहला ग्रुप-ए मैच दो सितंबर को पाल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ है, जिसके बाद वे चार सितंबर को नेपाल से खेलेंगे। ग्रुप बी में बंगलादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण में आगे बढ़ेंगी। इस चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 17 सितंबर को फाइनल खेलेंगी। टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा