रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Anything short of the Best can hand your Wicket to Pakistan says Virat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (15:20 IST)

'सर्वश्रेष्ठ से कम कुछ भी नहीं', विराट ने बताया पाक गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का अनुभव

'सर्वश्रेष्ठ से कम कुछ भी नहीं', विराट ने बताया पाक गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का अनुभव - Anything short of the Best can hand your Wicket to Pakistan says Virat
INDvsPAK दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli विराट कोहली का मानना है कि पाकिस्तान जैसे बेहद स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं लेकिन पिछला मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला गया था।

कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है। और उनके पास प्रभाव छोड़ने वाले गेंदबाज हैं जो अपने कौशल के आधार पर कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। इसलिए उनका सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’’

कोहली पिछले कुछ समय से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर के बाद से इस प्रारूप में 13 मैच में 554 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनका औसत 50.36 रहा।

पिछले कुछ समय में अपने रुख के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह समझने का प्रयास करता हूं कि मैं अपने खेल को कैसे बेहतर कर सकता हूं। प्रत्येक दिन, प्रत्येक अभ्यास सत्र में, प्रत्येक साल, प्रत्येक सत्र, इसी के कारण मुझे इतने लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाने और टीम के लिए प्रदर्शन करने में मदद मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आप इस मानसिकता के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि यदि आपका प्रदर्शन ही आपका एकमात्र लक्ष्य है तो आप संतुष्ट हो सकते हैं और कड़ी मेहनत करना बंद कर सकते हैं।’’

विराट की पाक के खिलाफ 183 की पारी है एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ

विराट कोहली ने 2009 से पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और अर्धशतक लगाकर 536 रन बनाए हैं। इनमें से उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी एशिया कप 2012 में ही आई थी जब  विराट कोहली ने 183 रनों की पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलवाई थी। इस पारी के बाद से ही विराट कोहली को रन मशीन का खिताब मिल गया था। यह एशिया कप की किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाई गई सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी भी है।इसके अलावा एशिया कप टी-20 में भी विराट ने 1 अर्धशतक और 49 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें
Asia Cup में India Vs Pakistan मैच होगा टॉप 3 बल्लेबाज बनाम गेंदबाज का मुकाबला