• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: शाहजहांपुर , बुधवार, 25 जनवरी 2012 (11:05 IST)

कांग्रेस ने उड़ाई राजनाथ की खिल्ली

दिग्विजयसिंह
कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश में पार्टी मामले के प्रभारी दिग्विजयसिंह ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथसिंह के प्रति सहानुभूति प्रकट की और कहा कि वे अपने बेटे तक को टिकट दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

दिग्विजयसिंह ने कहा कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथसिंह अपनी पार्टी में बड़े नेता माने जाते हैं, लेकिन वे अपने बेटे को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि उन्होंने इसके लिए काफी कोशिश की। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वे टिकट नहीं दिला पाने पर राजनाथसिंह के प्रति सहानुभूति रखते हैं।

सिंह ने राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में सीबीआई की जांच के घेरे में आए इंजीनियर सुनील वर्मा की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की। (भाषा)