• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

स्वर कोकिला चाहती हैं इंडियन आइडल जूनियर से पांच विनर

इंडियन आइडल जूनियर
भारत की महान गायिका व स्वर कोकिला लता मंगेशकर इंडियन आइडल जूनियर के पार्टिसिपेंट से काफी इम्प्रेस नजर आ रही हैं।

इस बारे में स्वर कोकिला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगीत के इस शानदार मंच से सिर्फ एक विनर चुनना गलत है। उन्होंने कहा कि अनमोल जसवाल, निर्वेश सुधांशुभाई दवे, दिबांजना करमरकर, सोनाक्षी कर, आकाश शर्मा, अंजना पदमानाभान, आर्यन दास आदि सभी इस शो के विनर बन सकते है क्योंकि उनमें वह बात है कि वे आगे जाकर एक अच्छे गायक या गायिका के रूप में उभर सकते हैं।

83 वर्षीय इस महान गायिका ने अपने विचार अपने ट्विटर अकांउट के जरिए शेयर किए।

लता जी ने पोस्ट करते हुए कहा कि मैं इंडियन आइडल जूनियर देख रही हूं। इस शो में बच्चे बेहद ही सुर-ताल के साथ सामंजस्य बिठाकर गा रहे हैं। जो कि बेहद ही अच्छी बात है।

उन्होंने कहा कि इतने टैलेंटेड बच्चों में से सिर्फ एक को विनर बनाना गलत होगा इसीलिए मैं चाहती हूं कि कम से कम पांच बच्चों को तो टॉप फाइव बनाया जाए। ‘मैं इंडियन आइडल की टीम से प्रार्थना करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चो को मौका दिया जाए। ताकि बच्चे संगीत को अपने करियर के रूप में चुन सकें।