• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2007 (11:17 IST)

एनएसई में फ्यूचर-ऑप्शन शेयरों के लॉट-साइज परिवर्तित होंगे

एनएसई में फ्यूचर-ऑप्शन शेयरों के लॉट-साइज परिवर्तित होंगे -
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आगामी 28 दिसंबर से एफ एंड ओ सेगमेंट में अनेक फ्यूचर शेयरों के लॉट-साइज में परिवर्तन किए हैं। विवरण इस प्रकार है-

* 8 लाख रु. से ज्यादा कीमत के लॉट-साइज 4 से डिवाइड होंगे। इनमें निम्न कंपनियाँ शामिल हैं। (28 दिसंबर से सभी सीरिज में)
- अबॉन ऑफ शोर, भेल, जीएमआर इंफ्रा., एल एंड टी, एमआरपीएल, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स, नैवेली लिग्नाइट, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एवं वोल्टास।

* 8 लाख रु. से ऊपर किंतु 4 से डिवाइड नहीं होने के कारण इन शेयरों के लॉट साइज एक चौथाई के करीब हो जाएँगे (मार्च-08 कांट्रेक्ट से।
- एस्सार ऑइल, आईएफसीआई, जिंदल स्टील एंड पॉवर, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस केपिटल एवं रिलायंस नेचुरल।

* 4 लाख रु. से ज्यादा कीमत के लॉट-साइज 2 से डिवाइड होंगे। (28 दिसंबर से सभी सीरिज में)
- एबीबी, एडलेब्स फिल्म्स, डेक्कन एवीएशन, एलस्टॉम प्रोजेक्टस, एक्सिस बैंक, बजाज हिन्दुस्तान, बलरामपुर चीनी मिल्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक निफ्टी, बीईएमएल, भारती एयरटेल, बोंगई गाँव रिफाइनरी, बीपीसीएल, केइर्न इंडिया, केनरा बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स, चेन्नई पेट्रो, कार्पोरेशंस बैंक, क्राम्पटन ग्रीव्हज, कमिंस इंडिया, देना बैंक, दिवीज लैब, एडुकॉम्प, फेडरल बैंक, जीई शिपिंग, जीएनएफसी, जीटीएल, एचडीएफसी, हिन्द जिंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई, आईडीएफसी, इंडिया सीमेंट, इंडिया इंफोलाइन, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, आईओबी, आईटीसी, जेपी एसोसिएट्स, जेपी हाइड्रो, जिंदल स्टेनलेस, जेएसडब्लू स्टील, कोटक महिन्द्रा बैंक, एलआईसी हाउसिंग, लेंको इंफ्रा, मारुति उद्योग, यूनाइटेड स्प्रिट, नेशनल एल्यूमीनियम, एनडीटीवी, पटेल इंजीनियरिंग, पेट्रोनेट एलएनजी, पॉवर फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, प्राज इंडस्ट्रीज, पुंज लॉयड, राजेश एक्सपोर्ट, रिलायंस कम्यूनिकेशंस, रिलायंस इंड, श्री रेणुका शुगर्स, रिलायंस पेट्रो, सेल, स्टेट बैंक, शिपिंग कार्पोरेशन, सेसा गोआ, एस. कुमार्स, नेशन वाइंड, स्टरलाइट इंड, सिंडीकेट बैंक, टाटा केमिकल्स, टाटा पॉवर, टाटा स्टील, टाटा टी, टाटा टेली एवं विजया बैंक।

* 4 लाख रु. से ऊपर किंतु 2 से डिवाइड नहीं होने के कारण इन शेयरों के लॉट साइज लगभग आधे के करीब होंगे। (मार्च-08 कांट्रेक्ट से)
-एसीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेंचुरी टेक्सटाइल्स।

* 2 लाख रु. से कम के लॉट दुगने होंगे। (मार्च-08 कांट्रेक्ट से)।
- थ्री आई इंफोटेक, अंसल प्रॉपर्टीज, अरबिंदो फार्मा, हिन्दुजा वेंचर्स, एचटीएमटी ग्लोबल, इंफोसिस, आईवीआर प्राइम, ल्यूपिन, एनआईआईटी टेक्नोलॉजिस, पोलारिस सॉफ्टवेयर, संसकेन कम्युनिकेशंस, स्टर्लिंग बॉयोटेक, सन टीवी एवं अल्ट्रा- टेक सीमेंट।