• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gadkari says, 30% driving licenses in India bogus
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 2 जून 2015 (07:45 IST)

भारत में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी- गडकरी

भारत में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी- गडकरी - Gadkari says, 30% driving licenses in India bogus
हैदराबाद। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में करीब 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं और सरकार ने इस तंत्र में पारदर्शिता लाने एवं उसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नए मोटर वाहन अधिनियम का प्रस्ताव रखा है।
 
गडकरी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस पर स्थिति यह है कि देश में 25-30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। अतएव, सरकार ने विकसित देशों- अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी और सिंगापुर के नमूनों को पढ़ने तथा राज्यों से परामर्श करने एवं आम लोगों से सूचनाएं संग्रहित करने के बाद नया मोटर वाहन अधिनियम प्रस्तावित किया है।
 
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कानून में लाइसेंस जारी करना कंप्यूटर आधारित हो जाएगा और उपग्रहों से जुड़ा होगा। यदि पात्र उम्मीदवारों को लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।
 
उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में यातायात नियमों के उल्लंघन का रिकार्ड करने के लिए उपग्रहों से जुड़े कैमरे लगाये जाएंगे और जो उल्लंघनकर्ता जुर्माने को चुनौती देते हैं, उन्हें, यदि अपराध साबित होता है तो दुगना जुर्माना भरना पड़ेगा। (भाषा)