1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. वो फ़साने महज़ किताबी थे
Written By WD

वो फ़साने महज़ किताबी थे

ग़ज़ल रोमांस इश्क प्रेम प्यार मोहब्बत
विलास पंडित 'मुसाफिर'

हर तमन्ना मिटा गया कोई
चोट दिल पर लगा गया कोई

जिसकी बुनियाद मैंने रखी थी
वो इमारत बना गया कोई

जिससे थी मेरी ज़िंदगी कायम
बात वो ही छुपा गया कोई

वो फ़साने महज़ किताबी थे
जो फ़साने सुना गया कोई

दिल तेरा था दीवाने ख़ास मगर
मुझसे पहले चला गया कोई

सुना के आज 'मुसाफ़िर' की ग़ज़ल
शोर दिल में मचा गया कोई