गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. टाटा की फैक्टरी में मृत मिला गार्ड
Written By भाषा
Last Modified: सिंगुर (भाषा) , बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (18:48 IST)

टाटा की फैक्टरी में मृत मिला गार्ड

टाटा
हुगली जिले के सिंगुर में खाली पड़ी टाटा मोटर्स फैक्ट्री में तैनात एक निजी सुरक्षा गार्ड बुधवार सुबह मृत पाया गया।

27 वर्षीय सुनील कुमार यादव का शव परियोजना स्थल पर मिला। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे।

सर्कल इंस्पेक्टर देवप्रकाश पौराणिक ने बताया प्रथम दृष्टया यह ह्रदयाघात का मामला लगता है। यादव अन्य सुरक्षा गार्डों के साथ बीती रात सोने गया था। बिहार के नवादा जिले के निवासी यादव को एक निजी सुरक्षा एजेंसी ने यहाँ लगाया था।